Grok AI on Reciprocal Tariffs: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को माल निर्यात करने वाले सभी देशों पर टैरिफ लगा दिया है. जिससे दुनिया में तहला मच गया है. अमेरिका ने भारत से आयातित सभी वस्तुओं पर 27 प्रतिशत का भारी शुल्क लगा दिया है. ट्रंप के इस फैसले से विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में झींगा से लेकर इस्पात तक के उत्पादों की बिक्री पर असर पड़ सकता है. ट्रंप के फैसले पर भारत क्या रुख अपनाता यह देखने वाली बात हैं.
#ai #elonmusk #grok #grokai #xai #chatgpt #grok3 #artificialintelligence #openai #ainews #ghibli #grok3ai #aigrok #trumptariffs #trump #donaldtrump #news #tariffs #liberationday #tradewar
~HT.318~GR.384~GR.344~