13 घंटे की मैराथन चर्चा के बाद राज्यसभा में लोकसभा में रात के 2.33 बजे वक्फ संशोधन बिल पास हो गया....वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में 223 सांसदों ने वोटिंग की.. बिल के पक्ष में 128 वोट पड़े वहीं 95 सांसदो ने बिल के विपक्ष में वोट किया वक्फ संशोधन बिल पर वोटिंग से पहले सदन में विपक्षी सांसदों की तरफ से लाए गए संशोधनों पर वोटिंग हुई.....विपक्षी सांसदों के सभी संशोधन प्रस्ताव राज्यसभा में खारिज हो गए वोटिंग से पहले राज्यसभा में केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने चर्चा का जवाब दिया...रिजिजू ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से एक भी मुसलमान का नुकसान नहीं होगा BJD के सस्मित पात्रा ने तिरुचि शिवा के संशोधन के ख़िलाफ़ वोट किया है. यानी वो बिल के पक्ष में नजर आए...बीजू जनता दल ने अपने सांसदों के लिए व्हिप जारी नहीं किया था... बुधवार को लोकसभा में 12 घंटे की चर्चा के बाद वक्फ संशोधन बिल पास हुआ था...अब यह बिल राष्ट्रपति के पास जाएगा...राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद यह कानून बन जाएगा