मुंबई : दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने कहा कि सुबह साढ़े तीन चार बजे उनका निधन हुआ वो काफी समय से अस्वस्थ थे, काफी समय से उनकी तबीयत खबर चल रही थी। हम प्रार्थना कर रहे थे की उनकी तकलीफ कम हो और अस्पताल वालों ने भी हमारा बहुत साथ दिया उनका बहुत ख्याल रखा। उनको बहुत तकलीफ थी लेकिन वो शांति से गए। जाने का रास्ता होता है और सभी को जाना होता है। कल हम 11 बजे हम उनके दाह संस्कार के लिए जाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी के द्वारा किए गए ट्वीट पर कुणाल गोस्वामी ने आभार जताया और पिता के द्वारा किए गए कामों को याद किया।
#ManojKumar #ManojKumarSon #ManojKumarDeathAge #ActorManojKumarGoswami #KunalGoswami #ManojKumarLastMovie #ManojKumarModi #ManojKumarNews