¡Sorpréndeme!

अभिनेता Manoj Kumar के बेटे कुणाल गोस्वामी ने पिता के निधन की दी जानकारी

2025-04-04 11 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी ने कहा, "दुखद खबर यह है कि उनका निधन हो गया है। उन्हें अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने सुबह करीब 3:30 बजे अंतिम सांस ली। पिछले दो-तीन हफ्तों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। आपका प्यार, आशीर्वाद और प्रार्थनाएं उनके साथ थीं। उनका निधन शांतिपूर्वक हुआ। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह 11 बजे नानावटी अस्पताल के सामने पवन हंस श्मशान घाट पर किया जाएगा।"इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर भी अपनी बात रखी ।

#Mumbai #Maharashtra #VeteranactorManojKumar #ManojKumar'sson #KunalGoswami #ManojKumarpassedaway #KokilabenHospital