दिल्ली : वक्फ संशोधन बिल पर राज्यसभा में चर्चा जारी है। चर्चा के दौरान बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने ईमानदारी से मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए बात की है। यह मुकाबला शराफत अली और शरारत खान के बीच है। हमारी सरकार शराफत अली के साथ खड़ी है। जो कानून को न मानें, जो कहें कि संविधान को भी नहीं मानेंगे और जो ये कहें कि अदालत के आदेश को भी नहीं मानेंगे, इसका मतलब उसके मन में बादशाही आ गई है।
#WaqfBill #WaqfAmendmentBill #WaqfBill #WaqfBoard #RajyaSabha #Parliament #SudhanshuTrivedi #BJP