वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को थोड़ी ही देर में राज्यसभा में पेश किया जाएगा. एक दिन पहले ही इसे लोकसभा में बहुमत से पारित किया गया है. बुधवार यानी 2 अप्रैल को लोकसभा में इस विधेयक पर 12 घंटे की बहस हुई, जिसके बाद इसे 288 वोटों से समर्थन और 232 वोटों से विरोध के साथ पारित किया गया. आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा इस विधेयक पर राज्या सभा में दोपहर 1 बजे भाषण देंगे. यह विधेयक वक्फ संपत्तियों के प्रशासन को सुधारने, तकनीकी रूप से प्रबंधित करने, जटिलताओं को दूर करने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखता है. लोकसभा में बहस के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह इस विधेयक को लेकर गलत जानकारी फैला रही है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह विधेयक मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है. उन्होंने कहा, 'वक्फ विधेयक को मुसलमानों के धार्मिक मामलों और उनके द्वारा दान की गई संपत्तियों में हस्तक्षेप मानना वोटबैंक की राजनीति के लिए डर फैलाने की कोशिश है.'