¡Sorpréndeme!

Watch Video: रॉयल्टी विवाद का झगड़ा मारपीट, तोडफ़ोड़ और आगजनी तक पहुंचा

2025-04-03 139 Dailymotion

जैसलमेर में मेसेनरी स्टोन का रॉयल्टी विवाद गुरुवार को बुरी तरह से भडक़ गया। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में कई जनों के चोटें आईं। जिनमें जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के पुत्र भवानीसिंह भी शामिल हैं। सम मार्ग पर स्थापित रॉयल्टी नाके के पास कच्ची झोपड़ी में बने नाके को किसी ने आग के हवाले कर दिया और वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। भवानीसिंह की एसयूवी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक कुल 26 जनों को दस्तयाब किया है। उनसे पूरे विवाद के बारे में पूछताछ की जा रही है। घायलों को पुलिस ने जवाहिर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। इस मामले दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना में तीन-चार जनों को चौटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी हरकत में आ गए। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने घटनास्थल का जायजा लिया। अतिरिक्त अधीक्षक कैलाशदान व जैसलमेर सीओ रूपसिंह इंदा अस्पताल पहुंचे। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस का पहरा लगाया गया है। गौरतलब है कि रॉयल्टी को लेकर ठेकेदार यूनियन और रॉयल्टी ठेकेदार के बीच विवाद चल रहा है। गत दिनों इसे लेकर जैसलमेर ठेकेदार एसोसिएशन ने रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया था।