दिल्ली: भारत की स्टार्टअप दुनिया में दस्तक देने एक बार फिर स्टार्टअप महाकुंभ 2025 आ गया है। नई दिल्ली के भारत मंडपम में स्टार्टअप महाकुंभ का दूसरा चरण शुरू हो गया है जो 5 अप्रैल तक चलेगा। ये भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम का सबसे बड़ा इवेंट है। जिसमें 3000 से अधिक स्टार्टअप, एक हजार से ज्यादा निवेशक, और 50 से अधिक देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। स्टार्टअप महाकुंभ इवेंट में 10 सेक्टर के पवेलियन बनाए गए हैं। यूपी के आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि प्रयागराज के महाकुंभ ने पूरे विश्व को सिखाया कि रिकॉर्ड बनाना किसे कहते हैं। उसी तरीके से स्टार्टअप महाकुंभ हमारे देश के विकास क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बना रहा है। जहां नई नई प्रतिभा अपनी कलाकारी दिखा रही है और देश को विकसित भारत बना रही है।
#StartupMahakumbh2025 #IndiaStartups #StartupEcosystem #Entrepreneurship #Innovation #TechStartups #InvestmentOpportunities #MakeInIndia #DigitalIndia #StartupIndia #ViksitBharat #DelhiEvents