¡Sorpréndeme!

Kesari 2 Trailer Out: अक्षय कुमार ट्रेलर लॉन्च पर हुए भावुक, स्लेव को बताया सबसे बड़ी गाली

2025-04-03 3 Dailymotion

नई दिल्ली: केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर 3 अप्रैल को जारी हुआ। इसमें भारत की सबसे महत्वपूर्ण कानूनी लड़ाई में से एक की झलक दिखाई गई है। सच्ची घटनाओं से प्रेरित यह फिल्म, जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं और एक वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शंकरन नायर के नेतृत्व में न्याय की लड़ाई पर बेस्ड है। सोशल मीडिया पर केसरी 2 के ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है। केसरी 2 में अक्षय कुमार और अनन्या पांडेय मुख्य किरदार में हैं। वहीं, करन एस त्यागी की केसरी 2 में आर माधवन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। एक बार फिर आर माधवन जनता के सामने एक निगेटिव रोल लेकर आ रहे हैं।

#Kesari2 #KesariChapter2 #Kesari2Trailer #AkshayKumar #AnanyaPanday #RMadhavan #Bollywood #HindiCinema #Kesari2Movie #Kesari2Release #Kesari2StarCast #Kesari2Story #Kesari2Review #Kesari2Action #Kesari2Update #Kesari2Songs #Kesari2BTS #Kesari2Climax #Kesari2Director #Kesari2Producer #Kesari2Posters #Kesari2BoxOffice #Kesari2IMDB #Kesari2Reaction #Kesari2Villain #Kesari2Historical #Kesari2BasedOnTrueEvents #Kesari2Scene #Kesari2LegalDrama #Kesari2Epic #Kesari2Trending