केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा, "हिंदू धर्म के ट्र्स्ट में हिंदुओं को मेंबर होना चाहिए, ये आपने लिखा है. हम इसका समर्थन करते हैं, लेकिन आप दूसरे धर्मों में कुछ और कहते हैं. कल को आप गुरुद्वारा कमेटी में आप कहेंगे कि सिख नहीं दूसरे धर्म के लोग इसमें आएंगे. कल को आप जैन और बौद्ध की कमेटी में किसी और को घुसा देंगे. ये पूरी तरह से गलत है.