Kesari Chapter 2 का trailer इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. Akshay Kumar, Shankaran Nair के किरदार में, Jallianwala Bagh कांड के बाद British Empire के खिलाफ लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. Trailer में courtroom ड्रामा और दिल दहला देने वाले action sequences हैं, जिन्होंने दर्शकों को फिल्म की पूरी रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर कर दिया है. इस trailer को देख कर Ananya Pandey की acting से फैंस को high expectation है और R. Madhavan का negative किरदार बिल्कुल real vibe दे रहा है. Karan Johar की यह फिल्म freedom struggle पर एक नए angle को दिखना चाहती है. Akshay Kumar की performance इस फिल्म में एक जबरदस्त और important role निभाने वाली है. Trailer ने viewers में high expectations जगा दी हैं और अब सभी फिल्म के release का इंतजार कर रहे हैं.