ABP News TV |मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हुए कहा कि "महाकुंभ की जमीन पर भी वक्फ ने दावा किया था।" उन्होंने आरोप लगाया कि प्रयागराज समेत कई जगहों पर वक्फ के नाम पर अवैध कब्जे किए गए हैं। सीएम योगी ने वक्फ बोर्ड को "भूमाफिया का बोर्ड" करार देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विधेयक के जरिए वक्फ की मनमानी पर रोक लगाने का बड़ा कदम उठाया है। उनके मुताबिक, यह बिल लाकर सरकार ने अनियमितताओं पर लगाम लगाने का काम किया है।