Hindi News:राहुल गांधी लोकसभा में चीन के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि, 'चीन ने चार हजार किलोमीटर ले लिए, बीस जवान शहीद हुए. लेकिन, विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे हैं. पीएम और राष्ट्रपति चीन को खत लिख रहे हैं. ये बात सरकार नहीं चीन का राजदूत बता रहा है. अमरीकी टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो जाएगी.