¡Sorpréndeme!

Waqf Amendment Bill in Parliament: वक्फ संशोधन बिल पर वक्फ अध्यक्ष और SP प्रवक्ता में तीखी बहस

2025-04-03 1 Dailymotion

Waqf Amendment Bill LIVE: Waqf Amendment Bill: 2 अप्रैल यानी आज केंद्र सरकार लोकसभा में वक्फ (संशोधन) बिल 2024 को पेश करने के लिए तैयार है. सरकार ने इस बिल पर चर्चा करने का फैसला लिया है, जबकि विपक्ष ने इस बिल का विरोध करने का ऐलान किया है और वह विपक्ष वॉकआउट नहीं करेगा. विपक्षी दलों का कहना है कि सभी इंडिया ब्लॉक पार्टियां इस बिल को 'विफल' करने के लिए एकजुट हैं. विपक्ष इसे असंवैधानिक और मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ मानता है. माइनॉरिटी अफेयर्स मंत्री किरेन रिजिजू इस बिल को संशोधनों के साथ पेश करेंगे और इसके बाद सदन में इस पर बहस होगी. बहस के दौरान, रिजिजू सदन को संबोधित करेंगे और फिर बिल को पारित करने के लिए वोटिंग कराएंगे. यह बिल पिछले साल पेश किया गया था और इसके बाद इसे एक संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजा गया था. अब यह बिल लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया जाएगा.