¡Sorpréndeme!

Waqf Amendment Bill: मुस्लिम संगठनों की बैठक बुलाएंगे- गुलाम रसूल बलियावी। Amit Shah। ABP News

2025-04-03 276 Dailymotion

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ विधेयक लोक सभा में पारित हो गया है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने विरोध किया है. नाराजगी व्यक्त की है. जबकि जदयू ने इसका समर्थन किया है लोक सभा में. जदयू के मुस्लिम नेताओं में नाराजगी है वक्फ संशोधन बिल पर पार्लियामेंट में सेक्युलर और कौमनल सब नंगे हो गए, बिल की कॉपी आने के बाद बहुत जल्द मीटिंग बुलाई जाएगी- गुलाम रसूल बलियावी एदारा ए सरिया ने अपने सुझाव को JPC, नीतीश, नायडू को भी दिया था. आज शाम तक बिल की कॉपी आ जाएगी. एदारा ए सरिया बड़ी बैठक करके फैसला करेगा- बलियावी बता दें एदारा ए सरिया मुस्लिम संगठन है. जिससे बलियावी जुड़े हैं