Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ संशोधन विधेयक पर लगभग 12 घंटे से ज्यादा समय तक चर्चा के बाद लोकसभा में इसे पारित किया गया. वोटिंग के दौरान विपक्ष के सांसदों के संशोधन को खारिज कर दिया गया. बिल को पास कराने के लिए 272 वोटों की जरूरत थी, जबकि बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े. विपक्ष में 232 वोट पड़े. इससे पहले केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने इसे बुधवार (02 अप्रैल, 2025) को लोकसभा में पेश किया था. जानें बड़ी बातें- 1. लोकसभा में बिल पारित होने के बाद राज्यसभा में वक्फ बिल पर एक बजे से चर्चा शुरू होगी. कांग्रेस की तरफ़ से अभिषेक मनु सिंघवी, नासिर हुसैन, इमरान प्रतापगढ़ी बोलेंगे. टीएमसी से नदीमुल हक, सुष्मिता देव पक्ष रखेंगे. बीजेपी की तरफ से राज्यसभा में करीब 6-8 स्पीकर रहेंगे, जिनमें सुधांशु त्रिवेदी, बृजलाल, मेघा कुलकर्णी, शमिक भट्टचार्य, राधा मोहन दास अग्रवाल और गुलाम अली जैसे नाम शामिल हैं. 2. किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल को असंवैधानिक कहने पर विपक्ष की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पार्टियों को 'असंवैधानिक' जैसे शब्दों का प्रयोग यूं ही नहीं करना चाहिए. अपने ही देश को गाली देना गलत है और आने वाली पीढ़ियां इसके लिए आपको कभी माफ नहीं करेंगी. 3. किरेन रिजिजू ने असदुद्दीन ओवैसी पर कटाक्ष करते हुए कहा, "असदुद्दीन ओवैसी ने विभिन्न मुद्दे उठाए और आरोप लगाया कि मुसलमानों के लिए, वक्फ में मुसलमानों के बच्चों के लिए प्रावधान किया जा रहा है. हिंदुओं के लिए कोई प्रावधान क्यों नहीं किया जा रहा है? मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि हिंदुओं के लिए पहले से ही प्रावधान है. इस पर कोई और कानून बनाने की जरूरत नहीं है."