¡Sorpréndeme!

Waqf Amendment Bill in Parliament: वक्फ बिल पर जानिए क्या है पटना के मुस्लिमों की राय?

2025-04-03 389 Dailymotion

:वक्फ विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है. आज राज्य सभा में पेश होगा. जोप्रावधान किया गया है उससे मुस्लिम समाज संतुष्ट नहीं है. मुस्लिमों का कहना है कि इस विधेयक को सरकार तुरंत वापस ले. यही एक रास्ता है. इस विधेयक के जरिए वक्फ, मुसलमानों की संपत्तियां हड़प ली जाएंगी. सम्पत्तियों पर बुलडोजर चला दिया जाएगा. मुस्लिमों को टारगेट किया जा रहा है. यह विधेयक मुस्लिम विरोधी है. हम लोग खिलाफ हैं. धार्मिक स्थलों से भी छेड़-छाड़ की जाएगी. सरकार के आश्वासन पर विश्वास नहीं. BJP हमेशा झूठ बोलती है. इस विधेयक की कोई जरूरत नहीं थी. हम लोगों को रोजी रोटी चाहिए.