¡Sorpréndeme!

Rohini स्थित Kali Mata Mandir में Chaitra Navratri के छठे दिन दर्शन के लिए पहुंच रहे श्रद्धालु

2025-04-03 103 Dailymotion

दिल्ली : आज चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है, और इस दिन माता के नौ रूपों में से एक, मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जाती है। ऐसा माना जाता है कि यदि पूरे विधि-विधान के साथ मां की उपासना की जाए, तो वे सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। दिल्ली के रोहिणी स्थित काली माता मंदिर में कपाट खुलते ही भक्तों का आना शुरू हो गया है। सुबह-सुबह लोग दूर-दूर से मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। यह मंदिर अत्यंत प्राचीन माना जाता है और कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से यहां कुछ मांगता है, मां उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं। नवरात्रि के छठे दिन, अपनी मनोकामनाएं लेकर श्रद्धालु बड़ी आस्था के साथ मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे हैं।

#Devotees #ChaitraNavratri #KaliMataTemple #KaliMataMandirinRohini #sixthdayofChaitraNavratri