¡Sorpréndeme!

Breaking News: बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड के लिए रवाना हुए PM Modi

2025-04-03 2 Dailymotion

Breaking News: बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए थाईलैंड के लिए रवाना हुए PM Modi बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए प्रधानमंत्री मोदी...आज थाइलैंड की पीएम पैतोंगतार्न शिनावात्रा के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता....4 अप्रैल को होंगे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल...इस दौरान बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मो. यूनुस से भी हो सकती है मुलाकात...मोदी थाईलैंड के राजा और रानी से भी करेंगे मुलाकात...थाईलैंड के मशहूर मंदिरों में से एक ‘वाट फो भी जाएंगे....और 4 अप्रैल को थाइलैंड से श्रीलंका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी