सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि ये मुद्दा धार्मिक बिल्कुल भी नहीं है... लेकिन हकीकत का एक हिस्सा ये भी है कि इस मुद्दे पर धर्मयुद्ध चल रहा है... आपको याद होगा पिछले दिनों साधु-संतों ने वक्फ बोर्ड की तरह ही सनातन बोर्ड की मांग उठा दी थी... इसको लेकर बाकायदा धर्म संसद आयोजित हुई और सनातन बोर्ड का प्रस्ताव पारित किया गया... वक्फ बोर्ड में बदलाव को मुस्लिम संगठन अगर मुसलमानों पर हमला बता रहे हैं...तो हिंदू धर्मगुरु इस मुद्दे पर सरकार की तारीफ कर रहे हैं...