¡Sorpréndeme!

इसनपुर में एक वर्ष पूर्व हुई हत्या की गुत्थी सुलझी, आरोपी को पकड़ा

2025-04-02 118 Dailymotion

अहमदाबाद शहर के इसनपुर क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व हुई एक प्रौढ़ की हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को हिम्मतनगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शंकरलाल मीणा (48) के रूप में हुई है जो मूल रूप से राजस्थान के डूंगरपुर जिले के साबला तहसील के घाणी रेबारी गांव का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार अहमदाबाद के इसनपुर स्थित नीलगिरी के छापरा में रहने वाले पूनम दंताणी का शव 11 मार्च 2024 को रिक्शा से मिला था। उसके शरीर पर तीक्ष्ण हथियारों के निशान थे। इस संबंध में मृतक के पुत्र की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के आधार पर आरोपी के नाम का पता किया। सूचना मिली थी कि यह आरोपी फिलहाल हिम्मतनगर के विद्यानगरी विस्तार में है। टीम ने हिम्मतनगर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी को इसनपुर पुलिस में सौंप दिया गया है।