¡Sorpréndeme!

संसद में वक्फ बिल पर गरजे अमित शाह

2025-04-02 1,192 Dailymotion

लोकसभा में अमित शाह ने कहा, "धार्मिक क्रियाकलाप चलाने के लिए गैर मुस्लिम को नहीं रखा जा रहा है. बस इसके जरिये डराकर अपना वोटबैंक सेफ करने के लिए भ्रमित करने का काम किया जा रहा है" अमित शाह ने कहा कि 2013 का जो संशोधन आया, वो नहीं आया होता तो आज ये संशोधन लाने की नौबत नहीं आती. कांग्रेस सरकार ने दिल्ली लूटियंस की 125 संपत्तियां वक्फ को दे दीं. लोकसभा में अमित शाह ने कहा, "धार्मिक क्रियाकलाप चलाने के लिए गैर मुस्लिम को नहीं रखा जा रहा है. बस इसके जरिये डराकर अपना वोटबैंक सेफ करने के लिए भ्रमित करने का काम किया जा रहा है" अमित शाह ने कहा कि 2013 का जो संशोधन आया, वो नहीं आया होता तो आज ये संशोधन लाने की नौबत नहीं आती. कांग्रेस सरकार ने दिल्ली लूटियंस की 125 संपत्तियां वक्फ को दे दीं. लोकसभा में अमित शाह ने कहा, "धार्मिक क्रियाकलाप चलाने के लिए गैर मुस्लिम को नहीं रखा जा रहा है. बस इसके जरिये डराकर अपना वोटबैंक सेफ करने के लिए भ्रमित करने का काम किया जा रहा है" अमित शाह ने कहा कि 2013 का जो संशोधन आया, वो नहीं आया होता तो आज ये संशोधन लाने की नौबत नहीं आती. कांग्रेस सरकार ने दिल्ली लूटियंस की 125 संपत्तियां वक्फ को दे दीं.