¡Sorpréndeme!

PM Vishwakarma Yojana ने युवाओं के लिए खोले स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के द्वार

2025-04-02 1 Dailymotion

छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना कौशल विकास के जरिए बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध करा रही है। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के हजारों युवाओं को ट्रेनिंग और लोन के माध्यम से स्वरोजगार प्रदान किया जा रहा है। इस योजना में बढ़ई, लोहार, सुनार, कुम्हार, दर्जी, नाई, मोची, मूर्तिकार, खिलौना निर्माता आदि रोजगार से जुड़े हजारों लोगों को आर्थिक सहायता और कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर 2023 को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, छिंदवाड़ा के माध्यम से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत लोन वितरण के तहत अभी तक कुल 3,055 आवेदन विभिन्न बैंकों में लोन हेतु भेजे गए हैं। इनमें से 665 आवेदकों के लिए 5,86,53,149 रुपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है और 462 लोगों को 4,08,18,152 रुपये का लोन दिया जा चुका है।
छिंदवाड़ा के गुरैया नाका के पास हेयर सैलून चलाने वाले अजय सराठे ने बताया कि उन्होंने भी पहले बैच में इस योजना के तहत ट्रेनिंग ली है। छोटे-छोटे कारीगरों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना वरदान साबित हो रही है। उनके हुनर में निखार आ रहा है और उन्हें कम ब्याज पर लोन भी मिल रहा है।

#PMVishwakarmaYojana #VishwakarmaYojana #SkillTraining #SkillDevelopment #Employment #SelfEmployment #Chhindwara #MP #MadhyaPradesh