¡Sorpréndeme!

Fawad khan को ‘Abir Gulal’ में देखने के लिए हैं तैयार?Pakistan Artist की हुई Bollywood में फिर Entry

2025-04-02 0 Dailymotion

लोग Fawad Khan के Bollywood return पर crazy हो गए हैं. कुछ साल पहले Pakistan artists का Indian cinema में काम करना ban हो गया था, लेकिन अब यह ban lift हो गया है. Ban हटते ही Fawad Khan Bollywood film 'Abir Gulal' में नजर आएंगे, जिसे लेकर fans का excitement छुप नहीं रहा. यह film एक romcom होगी, जिसमें Fawad के opposite Vaani Kapoor भी दिखेंगी. इससे पहले भी Fawad ने Bollywood में 'Khoobsurat' और 'Kapoor & Sons' जैसी hit films में अपना जादू दिखाया था, जहां उन्हें Indian audience से बहुत प्यार मिला था. अब फिर से उनका Bollywood में आना fans के लिए एक नया जोश लाया है. उनकी charming acting और unique style ने हमेशा ही लोगों को impress किया है, और अब देखते हैं की 'Abir Gulal' भी कितना धमाका करती है?