Eid के प्यार भरे मौके पर Salman Khan की much-awaited film 'Sikandar' cinema घरों में release हुई, लेकिन इस बार fans का craze कुछ खास नहीं देखने को मिला. जहां उनकी पुरानी films ने box office पर धमाका किया था, वहीं 'Sikandar' के लिए वह magic नहीं देखने को मिला. Crowd की कमी की वजह से film के कई shows को cancel कर दिया गया और उन्हें 'L2 Empuran' से replace कर दिया गया. फिर भी, film के makers और producer का कहना है की 'Sikandar' ने अच्छा collection किया है. लेकिन यह आंकड़ें थोड़े confusing लगते हैं, क्योंकि audience का response वैसे नहीं रहा जैसे expect किया गया था. शायद film ने लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में कुछ कमी छोड़ दी है, या फिर कुछ और factors भी इसके performance को impact कर रहे हैं.