NDA की सहयोगी और नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने वक्फ संशोधन बिल के समर्थन का ऐलान किया है....लेकिन नीतीश के पार्टी के MLC गुलाम गौस ने इसका विरोध किया है...उनका कहना है कि इस विधेयक को लोकसभा में पेश नहीं किया जाए...साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर बिल पास हुआ तो मुसलमान देशभर में आंदोलन करेंगे
गुलाम गौस ने चेतावनी दी है कि अगर यह बिल पारित हो गया, तो मुसलमानों के बीच देशभर में आंदोलन हो सकता है। उनका मानना है कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ हो सकता है और इसके परिणामस्वरूप एक बड़े विरोध की स्थिति पैदा हो सकती है।
इस विरोध ने राजनीतिक माहौल को और भी जटिल बना दिया है, क्योंकि JDU के भीतर ही इस विधेयक को लेकर विभाजन देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर पार्टी ने समर्थन का ऐलान किया है, वहीं दूसरी ओर पार्टी के ही वरिष्ठ नेता इस विधेयक के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।