वक्फ संशोधन बिल पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का भी तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि वह इस बिल पर सदन में चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस बिल के जरिए संविधान का मजाक उड़ाया जा रहा है। इमरान मसूद ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया कि यह विधेयक संविधान के मूल सिद्धांतों और अधिकारों के खिलाफ है, और इसके माध्यम से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में हस्तक्षेप करके अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है।यह बयान तब आया है जब विपक्षी दलों ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ जोरदार विरोध किया है और यह आशंका जताई है कि इस विधेयक से वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से प्रबंधन होने में रुकावट आ सकती है। इस बयान के बाद, लोकसभा में इस बिल पर होने वाली बहस और भी गरम हो सकती है, और इसे लेकर हंगामा होने के आसार बढ़ गए हैं।