वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर आज लोकसभा में काफी दिलचस्प माहौल रहेगा। किरेन रिजिजू, जो कि अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री हैं, इसे दोपहर 12 बजे पेश करेंगे। सरकार बिल पर चर्चा करने के बाद इसे पारित कराने की कोशिश करेगी।
विपक्षी दलों ने इस विधेयक का पुरजोर विरोध किया है, और लोकसभा में आज हंगामे की आशंका जताई जा रही है। अगर यह बिल लोकसभा से पास हो जाता है, तो इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा, जहां 8 घंटे लंबी चर्चा होने की संभावना है।
इस विधेयक के तहत वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और नियंत्रण से जुड़े नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं, जिसे लेकर विपक्ष ने चिंता जताई है। इस मुद्दे पर आने वाली बहस और हंगामे को लेकर देशभर की निगाहें लोकसभा और राज्यसभा पर टिकी होंगी।