वक्फ संशोधन विधेयक पर आज लोकसभा में होने वाली चर्चा काफी महत्वपूर्ण होगी। सरकार इसे पेश करने की पूरी तैयारी में है और किरेन रिजिजू, जो कि अल्पसंख्यक और संसदीय कार्य मंत्री हैं, दोपहर 12 बजे इसे पेश करेंगे। विपक्षी दलों ने इस बिल का विरोध करना शुरू कर दिया है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकसभा में जमकर हंगामा हो सकता है।
वक्फ संशोधन विधेयक अगर लोकसभा से पास हो जाता है, तो यह राज्यसभा में जाएगा, जहां 8 घंटे की लंबी चर्चा होगी। इस दौरान वक्फ संशोधन बिल के साथ-साथ मुसलमान वक्फ रिपील बिल 2024 पर भी चर्चा की जाएगी।
यह बिल वक्फ सम्पत्तियों के प्रबंधन और निगरानी को लेकर कई अहम बदलाव करने का प्रस्ताव रखता है, जिसे लेकर विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस हो सकती है।