¡Sorpréndeme!

Bihar Elections: बिहार में फिर शुरू हुआ पोस्टर वॉर, पटना में लगाए गए Lalu-Nitish के पोस्टर

2025-04-02 176 Dailymotion

Hindi News: जेडीयू और आरजेडी में पोस्टर वार का नया चैप्टर ओपन हो गया है...आज पटना में एक पोस्टर लगाया गया है...जिसमें लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के शासनकाल की तुलना की गई है...इसमें एक ओर जहां लालू प्रसाद यादव की तस्वीर के साथ लिखा है लालू राज में धार्मिक दंगे...और उसके नीचे दंगों की तारीख और बाकी ब्यौरा लिखा गया है...तो वहीं दूसरी ओर नीतीश की तस्वीर के पास लिखा गया है...एकता की रोशनी, नफरत की हार...शांति और सद्भाव का बिहार...ये पोस्टर पटना में गरमाते सियासी माहौल की तस्वीर पेश करता है...क्योंकि एक ओर जहां सूबे में इसी साल चुनाव हैं...तो दूसरी ओर आज संसद में वक्फ बिल पेश होने जा रहा है...जिसका आरजेडी विरोध कर रही है और नीतीश कुमार समर्थन...