दमोह ( मध्य प्रदेश ) – पीएम विश्वकर्मा योजना से लगातार लोगों का जीवन बदल रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक मदद देकर उनकी स्थिति को सुधारने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा नगर परिषद के वार्ड नं 11 के रहने वाले प्रकाश विश्वकर्मा ने पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लेते हुए पहले तो 6 दिनों का प्रशिक्षण लिया। इसके बाद लोहार की दुकान खोली। उन्होंने बताया कि पहले रोजगार के लिए भटकना पड़ता था लेकिन जब से मैं पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ा हुआ तब से खुद का रोजगार भी है और दुकान भी है। वहीं बम्होरी गांव के रहने वाले भाईलाल बसोर ने बताया कि मैंने पीएम विश्वकर्मा योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरा था, चयन होने के बाद 6 दिनों का प्रशिक्षण लिया जिसका प्रमाण पत्र मुझे तेंदूखेड़ा पोस्ट ऑफिस से मिला है।
#PMVISHWAKARMAYOJNA #MP #DAMOH