¡Sorpréndeme!

Rajasthan Weather : जयपुर के मौसम में सुबह घुली हल्की ठंडक, दिन में तीखी गर्मी

2025-04-02 1,011 Dailymotion

राजधानी जयपुर में अब मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदल रहा है। आज अलसुबह जहां मौसम में हल्की ठंडक दिखाई दी, वहीं दिन में तीखी धूप ने लोगों को गर्मी का अहसास कराया। दिन में लोगों को गर्मी महसूस हुई और लोगों के पसीने भी छूटे। वहीं प्रदेश की बात करें तो भरतपुर संभाग में मौसम का मिजाज मिला-जुला नजर आया। आज सवेरे भरतपुर शहर का तापमान न्यूनतम 19 डिग्री तो अ​धिकतम 35 डिग्री रहने की संभावना है।