¡Sorpréndeme!

श्री राम मंदिर के शताब्दी महोत्सव में हुआ राम जानकी विवाह

2025-04-01 28,545 Dailymotion

Video : छत्तीसगढ़ में सहकारिता के जनक सहकार महर्षि पंडित वामनराव लाखे द्वारा रायपुर के बूढ़ापारा में 1925 में स्थापित श्रीराम मंदिर (Ram Mandir) में शताब्दी वर्ष पर​ रामकथा (Ram Katha) का आयोजन किया जा रहा है। चैत्र नवरात्र (Chaitra Navratri) प्रतिपदा 30 मार्च को शुरू हुए महोत्सव में 1 अप्रैल को सुबह भगवान राम का अभिषेक पूजन हुआ। इसके बाद रामकथा में शशांक देशपांडे की सुमधुर वाणी में विश्वामित्र का राजा दशरथ से श्रीराम व लक्ष्मण को मांगना, ताड़का वध, मां गंगा की उत्पत्ति, राम जानकी विवाहोत्सव (Ram Janaki Vivah) और श्रीराम परशुराम संवाद सुनाया गया।