Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा (Vijay Sharma) ने 1 अप्रैल को रायपुर में बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ प्रवास निर्धारित हुआ है। 4 अप्रैल को जब संसद सत्र (Parliament Session) समाप्त होगा, उसके बाद रात तक केंद्रीय मंत्री शाह रायपुर पहुंचेंगे। नवरात्र (Navratri) के अवसर पर दूसरे दिन 5 अप्रैल को सुबह दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माई के दर्शन करेंगे। अमित शाह इसके बाद बस्तर पंडुम (Bastar Pandum) के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे।