संसद की एक संयुक्त समिति की रिपोर्ट के बाद संशोधित किये गए वक्फ विधेयक को लोकसभा में विचार और पारित किये जाने के लिए बुधवार (2 अप्रैल 2025) को लाया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने सभी लोकसभा सांसदों को व्हिप जारी कर 2 अप्रैल 2025 को संसद में उपस्थित रहने को कहा है.वक्फ संशोधन बिल को लेकर आज यानी मंगलवार 1 अप्रैल 2025 को कांग्रेस ने विपक्षी पार्टियों ने बैठक बुलाई है. सूत्रों के मुतबिक लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वक्फ बिल पर चर्चा कर सकते हैं. केरल में मुस्लिमों ने कई ईसाई संपत्तियों को अपनी वक्फ संपत्ति बताया है. इस बीच कैथोलिक संगठनों ने सरकार के वक्फ विधेयक का समर्थन करते हुए विज्ञप्ति जारी किया है. साथ ही संपत्ति के स्वामित्व आदि पर नियमों में बदलाव की मांग की है.