आरा, बिहार : प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रही है। आरा सदर अस्पताल में खुले प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर मरीजों को जरूरी दवाएं मार्केट से काफी कम दरों पर मिल रही हैं, जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है। इस केंद्र पर शुगर, ब्लड प्रेशर, हार्ट, किडनी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों में इस्तेमाल होने वाली दवाएं सस्ती दरों पर मिल रही हैं। यह आरा का पहला जन औषधि केंद्र है। यहां मरीजों एवं उनके परिजनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। जन औषधि केंद्र पर महिलाओं के लिए मार्केट से काफी कम रेट में सेनेटरी पैड भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जन औषधि केंद्र के संचालक नागेंद्र चौधरी ने बताया कि यह जिले का पहला और पुराना केंद्र है। सदर अस्पताल में जो भी मरीज आते हैं, वो मार्केट से नहीं बल्कि इस जन औषधि केंद्र से दवा लेते हैं क्योंकि यहां सस्ती दरों पर दवाएं मिलती हैं।
#JanAushadhiKendra #PMJAY #PMJanAushadhiKendra #Health #Arrah #Bihar