¡Sorpréndeme!

Viral Girl Monalisa को फिल्म देने वाले Director Sanoj Mishra हुए Assault केस में गिरफ्तार

2025-04-01 21 Dailymotion

Director Saroj Mishra एक लड़की के Rape में हुए arrest. Saroj Mishra जिसने महाकुंभ की viral girl Monalisa को एक film में offer दिया था और तारीफें बटोरी थीं, अब कुछ reports के according पता चल रहा है की, उन्हें दिल्ली में sexuall assault के आरोप में arrest कर लिया गया है, पता चल रहा है की वह लड़की एक छोटी से city की थी, उस लड़की ने उन पर बार-बार sexually harrasment करने और उस लड़की को film star बनाने का झूठा promise करने का आरोप लगाया है, कुछ data के according, Accused ने पुलिस को बताया कि वह पहली बार 2020 में झांसी में रहते हुए tiktok और instagram के जरिए Saroj Mishra से जुड़ी थी. इसके बाद फिर 17 जून, 2021 को Saroj Mishra ने accused को phone किया और बताया कि वह झांसी Railway station पर हैं और उस लड़की से मिलना चाहते हैं, इस पर Accused ने Director को मिलने से मना कर दिया, director Saroj Mishra ने Accused को धमकी देते हुए कहा की अगर Accused उनसे मिलने नहीं आयी तो,  Director अपनी जान ले लेंगे. इन सब के बाद 18 जून, 2021 को Saroj Mishra accused को एक resort में ले गए, जहां उन्होंने accused को नशीला पदार्थ दिया और उसने accused के साथ मारपीट की.