केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का दो दिवसीय बिहार दौरा समाप्त हो चुका है. उनकी यात्रा भले खत्म हो गई हो लेकिन विपक्ष के नेताओं का हमला जारी है. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (lalu Prasad Yadav) और उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने प्रतिक्रिया दी है. सोमवार (31 मार्च, 2025) को लालू यादव और तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट कर अमित शाह पर निशाना साधा.आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, "हमें बिहार में एक मौका और दो, बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- अमित शाह. 20 साल क्या बाढ़ आमंत्रण पर काम कर रहे थे?" उधर तेजस्वी यादव ने लिखा, "हमारी सरकार बनी तो बिहार में बाढ़ नियंत्रण पर काम करेंगे- श्री अमित शाह जी. 20 बरस से बिहार में क्या तालिबान की सरकार है? उपलब्धि के नाम पर कुछ नहीं तो कुछ भी फेंक दो. ये लोग इतना झूठ कहां से लाते हैं?"