¡Sorpréndeme!

Gujarat के Rajkot की साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धू-धू कर जली बिल्डिंग

2025-04-01 5 Dailymotion

गुजरात के राजकोट में एक साबुन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। इस हादसे में पूरी बिल्डिंग धू-धू कर जल उठी। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के इलाके में भी धुएं का गुबार फैल गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और संघर्षपूर्ण प्रयासों के बाद आग को काबू किया गया।

फिलहाल, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर कुछ उपकरणों में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। इस घटना में कई लोगों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि राहत और बचाव कार्य जारी है।