¡Sorpréndeme!

सड़क पर Namaz मामले पर CM Yogi के एक बयान से मचा सियासी तूफान । Breaking News

2025-04-01 188 Dailymotion

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीटीआई न्यूज एजेंसी को दिए एक इंटरव्यू में सड़क पर नमाज पढ़ने से जुड़े सवाल पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि उन लोगों को हिंदूओं से अनुशासन सीखना चाहिए. उनके इस जवाब के बाद अब सियासी बयानबाजी एक बार फिर से शुरू हो गई है. सीएम योगी के बयान पर अब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान आया है. कांग्रेस सांसद ने कहा, 'अनुशासन केवल हमें ही सिखाना है क्या. हमने तो अनुशासन मान लिया. हमने तो नमाज सड़क पर नहीं पढ़ी है. मैं तो खुद सड़क पर से नमाजियों को उठाकर अलग किया हूं क्योंकि जब सरकार ने मना कर दिया और सरकार की संपत्ति है तो उसके बाद ऊपर नमाज हो भी नहीं सकती है. वो नमाज अब कबुल नहीं होगी लेकिन दूसरे लोगों को भी सिखा दें'इमरान मसूद ने कहा कि जब जुलूस निकालते हैं तो कितने-कितने घंटे जाम करके रखते हैं. ये दूसरों को भी सिखा दें. अनुशासन केवल हमें ही सिखा रहे हैं. कौन पढ़ रहा है नमाज, कोई नमाज नहीं पढ़ रहा है. केवल नमाज और इसके अलावा भी उनके पास कुछ काम है. यूपी में विकास का काम है, कानून-व्यवस्था का काम है और भी बहुत काम हैं. उनके ऊपर भी ध्यान दें.