उत्तर प्रदेश स्थित गौतमबुद्धनगर में नोएडा सेक्टर 18 में एक बिल्डिंग में आग लग गई. यह घटना मंगलवार, 1 अप्रैल को हुई. समाचार लिखे जाने तक आग लगने की घटना की वजह के बारे में जानकारी नहीं मिली सकी थी.बिल्डिंग से लोग कूदते हुए नजर आ रहे हैं. फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. कमर्शियल बिल्डिंग के एक शोरूम में आग लगी है. फायर विभाग की टीम आग को बुझाने में जुटी है. मौके पर मौजूद दमकल कर्मियों ने बताया कि हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना और आग पर काबू पाना है. इसके बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा. दमकल कर्मियों ने कुछ लोगों को अंदर से भी निकाला. जो लोग अंदर फंसे हुए थे वह लोग मुंह पर गमछा बांध कर या रुमाल रख बाहर की ओर आए.दमकल ने हाईड्रोलिक का इस्तेमाल कर बिल्डिंग की मंजिल पर कर्मियों को पहुंचाया और आग बुझाने का काम जारी है.