¡Sorpréndeme!

Navratri में Prayagraj की मां ललिता देवी शक्तिपीठ में लग रहा है भक्तों का तांता

2025-04-01 1 Dailymotion

प्रयागराज ( यूपी ) – प्रयागराज स्थित मां ललिता देवी शक्तिपीठ में नवरात्रि के मौके पर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है। मान्यता है कि इस स्थान पर माता सती की उंगलियां गिरी थी। इस शक्तिपीठ में रोजाना भारी संख्या में भक्तों की भारी भीड़ आती है। मंदिर के पुजारी शिवमूरत मिश्र कहते हैं कि यह ललिता देवी महाशक्ति पीठ है। यहां जो मां का दर्शन-पूजन करता है उसको विशेष फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने इस मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को बताते हुए कहा कि यहां पर लाक्षागृह में जलने से बचने के बाद पांडवों ने भी दर्शन पूजन किया था।

#PRAYAGRAJ #LALITADEVI #SHAKTIPEETH #UP #NAVRATRI