¡Sorpréndeme!

Waqf Board Bill पर Akhilesh के इस बयान से सियासी पारा गर्माना तय ! । Owaisi । Congress

2025-04-01 2 Dailymotion

वक्फ बिल के खिलाफ खड़ी हुई समाजवादी पार्टी...पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव बोले....बीजेपी चाहती है हर जगह कंट्रोल....उनका हर फैसला अपने लोगों को खुश करने के लिए है...जीएसटी हो, नोटबंदी हो या अन्य फैसले हों...ये सिर्फ छीनने का काम करते हैं माजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्फ बिल के खिलाफ अपनी पार्टी की कड़ी स्थिति जाहिर की है। उनका कहना है कि बीजेपी का हर कदम अपने लोगों को खुश करने के लिए उठाया जाता है और उनका उद्देश्य केवल हर जगह अपना नियंत्रण स्थापित करना है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के फैसले जैसे जीएसटी, नोटबंदी और अन्य नीतियां केवल आम जनता से उनके अधिकार छीनने का काम करती हैं। अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी की नीतियां किसी भी तरह से जनता की भलाई के लिए नहीं हैं, बल्कि ये फैसले केवल उनके पार्टी के हितों को बढ़ावा देने के लिए लिए गए हैं।