हिण्डौनसिटी. इस्लाम के पाक महीने रमजान में खुदा की इबादत के पूरे तीस दिन बाद आई ईद पर मुस्लिम समाज खुशियों से सराबोर रहा।मुस्लिम धर्माबलंबियों ने ईदगाह में मुख्य नमाज अदा कर खुदा से अमन-चैन और बरकत की दुआ मांगी। ईद उल फितर पर उत्साह और उल्लास के बीच काफी संख्या में नमाजियों के आने से ईदगाह का मैदान भीड़ से अटने पर छतों से लेकर बाहर सडक़ पर नमाज अदा की गई।