घर-घर हुई ईसर-गणगौर की पूजा, परम्परागत गीतों से गूंजे गली-मोहल्ले
2025-04-01 18 Dailymotion
हिण्डौनसिटी. राजस्थानी परम्परा के त्योहार गणगौर पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घर-घर में ईसर-गणगौर की पूजा की गई। दोपहर में गली- मोहल्ले गणगौर माता के गीतों की स्वरलहरियों से गुंजायमान रहे। इसी के साथ गणगौर की 16 दिवसीय पूजा का समापन हो गया।