बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता के साथ ईद मनाते नजर आए। आमिर खान ने बाद में अपने दोनों बेटों आजाद खान और जुनैद खान के साथ पैपराजी को पोजेज भी दिए और गेट पर मौजूद फैन्स को ऑटोग्राफ भी दिया। देखते हैं इस खास लम्हे को पैप्स के साथ आमिर खान ने कैसे सेलीब्रेट किया। #aamirkhan #junaidkhan #kiranrao