¡Sorpréndeme!

पैंथर की दहशत: दो लोगों पर हमला कर पशुघर में छिपा, मशक्कत के बाद पकड़ा

2025-04-01 14 Dailymotion

डूंगरपुर धंबोला. धम्बोला पंचायत के भेडू मोहल्ले में पैंथर से सोमवार को दहशत का माहौल रहा। इस दौरान पैंथर ने दो लोगों पर हमला कर दिया एवं ग्रामीणों को खुब छकाया। पैंथर कभी झाडि़यों में छिपा तो कभी नीम के पेड़ पर चढ़ गया। इसके बाद पशुघर में जा घुसा। इधर, पैंथर की सूचना पर वन व पुलिस विभाग की टीम पहुंची। इसके बाद उदयपुर से ट्रेंकुलाइजर टीम को बुलाकर काफी मशक्कत के बाद पैंथर का रेस्क्यू किया गया।