बाबा के वेश में वारदात को देते थे अंजाम, कार चालक गिरफ्तार
2025-04-01 761 Dailymotion
डूंगरपुर सागवाड़ा के व्यापारी को उलझाकर सोने-चांदी एवं नकदी चुराने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है। गैंग के सदस्य बाबा के वेश में विभिन्न इलाकों में जाकर ठगी-चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।