खबर बरेली से..जहां कल ईद के मौके पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद तनाव फैल गया..विवाद प्रेम प्रसंग को लेकर हुआ..मामले ने तूल पकड़ा और दोनों पक्ष भिड़ गए...पथराव और मारपीट में कई लोग घायल हो गए.बरेली के मुडिया अहमद नगर इलाके में दो समुदायों के बीच भिड़ंत के बाद हड़कंप मच गया...खबर मिलते ही भारी तादाद में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची...मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है...एक समुदाय के युवक द्वारा दूसरे समुदाय की युवती भगा ले जाने की बात सामने आई...पहले तो दोनों पक्षों के बीच बातचीत की कोशिश की गई, लेकिन कहासुनी होते-होते नौबत पथराव, लाठी-डंडों और मारपीट की आ गई...मामला तब और बिगड़ गया, जब एक समुदाय के लोगों ने दूसरे समुदाय के कुछ लोगों को उनके घरों में घुसकर पीटा...जिसमें एक पक्ष के चार लोग और दूसरे पक्ष का एक व्यक्ति घायल हो गया