साहिबगंज, झारखण्ड:- झारखण्डके साहिबगंज जिले के बरहैत थाना क्षेत्र में स्थित फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है।फरक्का की ओर से आ रही खाली मालगाड़ी बरहैत एमटी पर खड़ी थी, जब ललमटिया की ओर जा रही कोयला लदी थ्रू पास मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण दोनों इंजनों में आग लग गई। हादसे में दो ड्राइवरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार से पांच रेल कर्मियों के घायल होने की सूचना है।
#Sahibganj #Jharkhand #FarakkaLalmatiaMGRrailway #accident #goodstrain #coalladen #Twodriversdied